Hyundai Creta Facelift 2024 ने मचाई धूम

नमस्कार, हुंडई ने पिछले हफ्ते ही Creta के डिजाइन स्केच का खुलासा किया था और मॉडल की कुछ वास्तविक फोटो सांझा करी थी। इस बार कंपनी ने डिजाइन और फीचर्स में बड़े बदलाव किए है आइए जानते हैं “Hyundai Creta Facelift 2024″ के बारे में –

Hyundai Creta Facelift 2024:

2024 Hyundai Creta Facelift को 16 जनवरी को आधिकारिक रूप से भारतीय कार बाजार में लॉन्च किया जाएगा। इसको लेकर कंपनी ने कई फोटो/वीडियो भी जारी किए हैं। हुंडई ने आज यानी बुधवार को “Creta Facelift” की ऑफिशियल चित्र सांझा किए हैं।

Creta New Model

New Creta 2024 Features:

2015 में पहली बार लॉन्च की गई Hyundai Creta आज भी अपने सेगमेंट में एक धाकड़ खिलाड़ी बनी हुई है। इसकी 9 लाख से अधिक यूनिट बेची जा चुकी है, और ये गाड़ी पूरे ऑटोमोटिव बाजार में एक ब्लॉकबस्टर हिट रही है।

ऐसा माना जा रहा है की “Creta 2024” हुंडई को और अधिक सफलता दिलाएगी । इसके एक्सटीरियर डिजाइन में कई अपडेट के साथ नए फीचर्स और हुड के नीचे एक टर्बो पेट्रोल मोटर भी दिया जाएगा।

ModelHyundai Creta 2024
Fuel Type Petrol
Engine Displacement (cc) 1499
No. of cylinder4
Seating Capacity5
Body Type SUV
Launch 16 January 2024
Price10.90 Lakh (Estimated)
New Creta 2024 Features

Creta 2024 Design:

इस बार हुंडई ने “Creta Facelift” के बंपर में कई बदलाव किए है, आगे का बंपर बिलकुल नया बनाया है और इसके साथ ही गाड़ी की हैडलाइट और DRLS का डिजाइन भी अलग है। आगे से देखने पर SUV कार को पहले से भी अधिक मस्कुलर बनाया गया है।

इसके साथ ही “Hyundai Creta 2024” के पिछले बंपर में भी कुछ बदलाव किए हैं। पिछले बंपर में स्ट्रेच्ड लाइट बार है, जबकि टेल लाइट डिजाइन पर भी दोबारा काम किया गया है।

Hyundai Creta New Model 2024

Hyundai Creta 2024 Variants:

New Hyundai Creta को 7 वैरिएंट E, EX, S, S(O), SX, SX Tech, SX (O) में लॉन्च किया जाएगा। इसमें दो ऑप्शनल वैरिएंट्स दिए गए हैं।

Creta 2024 Booking:

अगर आप “Hyundai Creta New Model 2024” बुक करवाना चाहते है तो अपने नजदीकी हुंडई स्टोर से या हुंडई की वेबसाइट पर जाकर बुक कर सकते है। इसके लिए आपको 25,000 रुपए की टोकन राशि जमा करवानी होगी।

Creta Facelift 2024

Hyundai Creta New Model Video:

आशा है कि हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी। अपने दोस्तो के साथ इस पोस्ट को शेयर करें ।