प्रमुख भारतीय दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी “Royal Enfield” अपनी नई बाइक “Royal Enfield Classic 650” लॉन्च करने की तैयारी में है। हाल ही में भारतीय सड़कों पर “Classic 650” की टेस्टिंग करती हुई तस्वीरे नजर आई।
हम सभी जानते हैं कि “रॉयल एनफील्ड” को जवान लोग ही नहीं, बच्चे, बूढ़े सभी पसंद करते हैं तो चलिए जानते हैं “RE Classic 650” के बारे में –
Contents
Royal Enfield Classic 650:
रॉयल एनफील्ड की नई “क्लासिक 650” बाइक को पहली बार कमरे में कैद किया गया है अपने क्लासिक लुक्स और नए फीचर्स, पावरफुल इंजन के साथ यह बाइक अब तबाही मचाने आ रही है। “रॉयल एनफील्ड” लवर इस बाइक की बहुत ही उत्सुकता से प्रतीक्षा कर रहे हैं।
रॉयल एनफील्ड मार्केट में अपनी पकड़ को और अधिक मजबूत करने के लिए शीघ्रता से नहीं बाइक्स लॉन्च कर रही है कंपनी ने हाल ही में अपनी शॉट गन 650 लॉन्च करी थी और वर्तमान समय में 650cc इंजन सेगमेंट में कंपनी के पास चार बाइक हो गई है पर इसके साथ हाल ही में भारतीय सड़कों पर क्लासिक 650 की टेस्टिंग होती हुई भी देखी गई है।
ऐसा माना जा रहा है कि 650 सीसी सेगमेंट में यह अन्य सभी रॉयल एनफील्ड बाइक्स की तुलना में सस्ती होगी।
Royal Enfield Classic 650 Looks:
स्पाई शॉट से मिली तस्वीरों में ध्यान से देखने पर पता चलता है कि इस बार कंपनी ने दाम कम रखने के लिए इंजन को क्रोम फिनिश दी है। “Classic 650” की लुक्स “RE super meteor 650” से थोड़ी मिलती जुलती होगी।
कंपनी का प्रयास है कि उसी क्लासिक लुक में कम प्राइस पर दमदार इंजन उपलब्ध कराया जाए और भारतीय दोपहिया वाहन मार्केट पर अपनी पकड़ मजबूत की जाए।
ऐसा माना जा रहा है कि इस बाइक का मुकाबला होंडा सीबी 650R से होगा, जिसमें एक 649 सीसी का इंजन मिलता है। यह बाइक 1 वेरिएंट और दो कलर ऑप्शंस में उपलब्ध है।
काले रंग में रंगे रॉयल एनफील्ड क्लासिक 650 के टेस्टिंग म्यूल में दोनों तरफ पोजिशन लाइट के साथ एक रेट्रो-स्टाइल राउंड शेप्ड हेडलाइट है।
इसमें क्लासिक 350 के समान, इसमें एक ड्रॉप शेप्ड फ्यूल टैंक और एक स्प्लिट सीट दी गई है। टेस्टिंग मॉडल में वायर स्पोक व्हील्स देखे गए हैं। साथ ही इसमें एक लंबा मडगार्ड, स्ट्रेट ड्राइव हैंडलबार और सेंटर-सेट फ़ुटपेग भी दिए गए हैं. इसके रियर में एक राउंड शेप्ड टेललैंप और डुअल पीशूटर एग्जॉस्ट दिए गए हैं।
Royal Enfield Classic 650 Features:
वर्तमान समय में इसकी कोई विशेष जानकारी अभी सामने नहीं आई है, हालांकि इसमें रंगीन TFT स्क्रीन, एक सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, तीन नेविगेशन डिस्प्ले, दो ट्रिप मीटर और क्लासिक 350 वाला स्विचगियर देखने को मिल सकता है।
यह नई 650cc बाइक क्रूजर टेलीस्कोपिक से लैस हो सकती है। इसमें फ्रंट फोर्क्स और रियर ट्विन शॉक एब्जॉर्बर दिए गए हैं, जिसके आपको बाइक चलाते समय अधिक कंफर्ट मिलेगा।
Model | Royal Enfield Classic 650 |
Type | Fuel, Petrol |
Engine | 649cc |
Mileage | 25-28KM/h |
Weight | 200kg |
Price | 3.20 Lakh (Estimated) |
Launch Date | January 2025 |
ब्रेकिंग के लिए इसमें पावर फ्रंट और रियर डिस्क ब्रेक मिलने की संभावना है। इस बाइक में एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ स्टैंडर्ड डुअल-चैनल एबीएस देखने को मिलेगा।
Royal Enfield Classic 650 Launch Date:
रॉयल एनफील्ड कंपनी द्वारा भारतीय सड़कों पर काफी समय से इस बाइक की टेस्टिंग की जा रही है और अनुमानित है कि वर्ष 2025 के प्रारंभ तक कंपनी “Classic 650” को भारतीय बाजार में लॉन्च कर देगी।
RE Classic 650 Competition:
“RE Classic 650” की सीधी टक्कर Honda CB 650R से होगी। दोनो बाइक एक ही सेगमेंट में होगी इसलिए इन दोनों के बीच जोरदार मुकाबला होने की संभावना है।
Royal Enfield Classic 650 Price:
अभी इस पर कोई आधिकारिक सूचना नहीं मिली है परंतु RE Classic 650 Price 3.20 लाख के आसपास रहने का अनुमान है। अगर ये 3 लाख रूपए से कम मूल्य पर लॉन्च होती है तो होंडा सीबी 650r की मुसीबतें काफी बढ़ जाएगी।
Triumph की Daytona 660 ने मचाई धूम, लोग इसकी लुक के दीवाने हो गए।
Classic 650 Video:
हमें भरोसा है कि हमारे द्वारा दी गई जानकारी से आपको पूर्ण संतुष्टि हुई होगी इस जानकारी को अपने RE Lover दोस्तों के साथ शेयर करें ।