Triumph Daytona 660 Price In India – जानकर हैरान हो जाएंगे।

नमस्कार दोस्तो, क्या आपको Bikes पसंद है तो आपके लिए एक अच्छी खबर है। दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी Triumph ने अपनी नई बाइक “Triumph Daytona 660” लॉन्च कर दी है।

चलिए अब “Triumph Daytona 660 Price In India” और इसके फीचर्स के बारे में जानते है –

Triumph Daytona 660 Looks

New Daytona 660:

दोस्तो हाल ही में Triumph ने अपनी नई बाइक “Daytona 660” भारतीय मार्केट में उतारी है। ये बाइक दिखने ने जितनी धांसू है उससे भी अधिक धांसू फीचर्स भी लेकर आती है, वो भी अपने प्रतिद्विंदी बाइक्स के मुकाबले काफी कम मूल्य पर। Triumph ने इस बाइक को KTM बाइक्स को टक्कर देने के लिए उतारा है।

कंपनी इस बाइक की लॉन्चिंग आने वाले कुछ महीनों में करेगी। इस बाइक को बहुत ही स्पोर्टी लुक में बनाया गया है। “Triumph Daytona 660” बाइक को 3 रंगों के विकल्प में लॉन्च किया गया है। इसमें 660cc का पावरफुल इंजन भी दिया गया है।

Triumph Daytona 660 features

Daytona 660 Looks:

दिखने में नई “Triumph Daytona 660” बाइक पुरानी Daytona 675 के जैसी ही दिखती है। इसके डिस्प्ले, इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, स्विचगियर और लीवर में टाइगर स्पोर्ट 660 जैसे हैं।

Daytona 660” बाइक के डिजाइन की बात करें तो इसके फ्रंट में, स्प्लिट LED यूनिट्स के साथ एक नया हेडलाइट सेटअप दिया गया है। दोपहिया वाहन में स्प्लिट-सीट और क्लिप-ऑन हैंडलबार के साथ आरामदायक राइडिंग पोजीशन की भी सुविधा है।

Triumph Daytona 660 Engine

Triumph Daytona 660 Engine:

Triumph Daytona 660 में कंपनी ने ट्राइडेंट मॉडल के जैसे ही 660cc, 3-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 10,250rpm पर 95ps की पावर और 6,250rpm पर 69Nm का अधिकतम टॉर्क जनरेट करता है।

इंजन को स्लिप और असिस्ट क्लच के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है, जो आपको एक स्मूथ राइडिंग अनुभव देता है। परफॉरमेंस की बात करें तो इस बाइक की टॉप स्पीड करीब 200 से 220 किलोमीटर प्रति घंटे की होगी और यह Latest Bike लगभग 14-17 किमी/लीटर का माइलेज देगी।

Triumph Daytona 660 Features:

बाइक राइडर की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए “New Triumph Daytona 660” में ड्यूल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ आगे और पीछे दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक की सुविधा दी गई है।

साथ ही इस बाइक में 3 राइडिंग मोड्स (रेन, रोड और रेस), एक बाईडायरेक्शनल क्विकशिफ्टर और एक सिंपल ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम भी दिया गया हैं। सस्पेंशन के लिए इसमें एक फ्रंट फोर्क और रियर में एक मोनोशॉक यूनिट दी गई है, जिसे राइडर अपने अनुसार हार्ड या सॉफ्ट कर सकता है।

NameTriumph Daytona 660
TypeSports Bike
Price10 Lakh (Estimated)
Launch Date Coming Soon
Mileage 14 to 17 KM/L
Engine 660 cc, 3 cylinder
Power 95 PS at 10,250 rpm
Torque 69Nm at 6,250rpm
Top Speed 200-220 KM/h
Riding Mode3 (Rain, Road, Race)
BreaksDual Channel ABS Disc Both front and rear
Gears 6 Speed

Triumph Daytona 660 Price In India:

अभी तक कंपनी की ओर से कोई आधिकारिक सूचना नहीं दी गई है परंतु यह अनुमान लगाया जा रहा है की भारतीय मार्केट में Triumph Daytona 660 का मूल्य लगभग 10 लाख रूपए तक होगा। Triumph Daytona 660 की कीमत थोड़ी कम या अधिक भी हो सकती है।

Bonus:

Triumph भारतीय बाजार में बजाज के साथ मिलकर Triumph Thruxton 400 बाइक लाने की तैयारी कर रहा है। कुछ समय पहले ही इस बाइक को टेस्टिंग के दौरान भारतीय सड़कों पर देखा गया था।

Thruxton 400 कैफे रेसर स्टाइल में रेट्रो फेयरिंग मिलती है। इस बाइक में एक गोल LED हेडलाइट है, जिसकी स्पीड 400 के समान है। अभी तक मिली जानकारी के अनुसार, Triumph Thruxton 400 में 398cc, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड DOHC इंजन दिया जायेगा ।

Triumph Daytona 660 Video:

इस पोस्ट को फेसबुक और whatsapp पर अपने बाइक lovers दोस्तो के साथ शेयर करें ।