Flying Car in Vibrant Gujarat – गुजरात में आई अब उड़ने वाली कार

नमस्कार, जापान की मशहूर कार निर्माता कंपनी SkyDrive ने गुजरात के अहमदाबाद में चल रहे Vibrant Gujarat (वाइब्रेंट गुजरात) कार्यक्रम में भाग लिया और यहां पर अपनी “Flying Car” (उड़ने वाली कार) प्रदर्शित की उसके बाद से ही कंपनी भारत में सुर्खियां बंटोर रही है।

अब जानते है की “SkyDrive Flying Car” क्या है और कैसे काम करती है तो चलिए शुरू करते हैं –

Flying Car:

इलेक्ट्रिक बैटरी द्वारा संचालित “Flying Car” को एल्यूमीनियम अलॉय मिश्र धातु आदि से बनाया गया है। इसका वजन लगभग 1400 किलोग्राम (3100 पाउंड) है। हवा में इसकी गति लगभग 100 किमी प्रति घंटे की होगी और ये “फ्लाइंग कार” 15 किमी की दूरी तक उड़ सकती है।

SkyDrive Flying Car

SkyDrive Flying Car Capacity and Size:

SkyDrive की फ्लाइंग कार में कुल 3 लोगो (1पायलट और 2 यात्री) के बैठने की क्षमता है। रोटर्स के साथ “स्काइड्राइव फ्लाइंग कार” का साइज लगभग 11.5 मीटर x 11.3 मीटर x 3 मीटर (37.7 फीट x 37 फीट x 10 फीट) है।

Flying Car Video:

SkyDrive Flying Car Features:

NameSkyDrive Flying Car
TypeElectric car
Weight 1400kg (Estimated)
Size37.7×37×10 Feet
Capacity 3 Person (1 Pilot & 2 passenger)
Range15km in one Flying
Top Speed 100KM/h
SkyDrive Flying Car Launch in India

SkyDrive Flying Car Launch in India:

जब कंपनी के उच्च अधिकारियों से यह पूछा गया कि क्या यह फ्लाइंग कार भारत में लांच होगी तो उन्होंने कहा कि –

हां, हमारा लक्ष्य है कि हम इसे भारतीय बाजार में शीघ्र से शीघ्र उतारें क्योंकि भारत एक बड़ा बाजार है और जनसंख्या अधिक होने के कारण ट्रैफिक और एयरपोर्ट बनाने की समस्या रहती है और नए एयरपोर्ट बनाने में अधिक पैसे खर्च होते हैं इसलिए हम यह प्रयास करेंगे कि भारत में ही उत्पादन इकाई खोलकर यहीं पर SkyDrive Flying Car बनाई जाए जिससे भारतीय लोगों को भी सुविधा हो और हमारी कंपनी को भी लाभ पहुंचे।

उन्होंने आगे बताया कि यह “फ्लाइंग कार” सड़क या घर की छत से ही उड़ान भर सकती है और छत पर ही उतर सकती है इसलिए अलग से कुछ भी बनाने की आवश्यकता नहीं होगी और आने वाले समय में हम अपने दैनिक जीवन में भी टैक्सी गाड़ियों के रूप में SkyDrive Flying Car देख सकेंगे।

SkyDrive Flying Car Price in India:

दोस्तों अभी तक भारत में इस कार की कीमत तय नहीं हुई है परंतु कुछ अनुमान के अनुसार इसकी कीमत लगभग 15 लाख अमेरिकी डॉलर होगी और भारतीय रूपयो में लगभग 10 करोड़, हालांकि यह एक अनुमान है, भविष्य में इनका मूल्य कम या अधिक भी हो सकता है। परंतु जैसे-जैसे फ्लाइंग कर की टेक्नोलॉजी विकसित होगी इनका दाम भी काम हो जाएगा।

SkyDrive History:

Skyrive वर्ष 2014 से ही फ्लाइंग कार कॉन्सेप्ट और प्रोटोटाइप का परीक्षण कर रही है और इसके बाद कंपनी ने औपचारिक रूप से जुलाई 2018 में Flying Car को लॉन्च किया था। स्काईड्राइव की जापानी वाहन निर्माता सुजुकी के साथ साझेदारी है। इसका लक्ष्य एक ऐसा भविष्य बनाना है जहां जापान और दुनिया भर में हर व्यक्ति अपने दैनिक परिवहन के रूप में “फ्लाइंग कार” का उपयोग कर सके। कंपनी 2019 में जापान में किए अपने पहले परीक्षण में सफल रही थी।

FAQS:

स्काईड्राइव उड़ने वाली कार कितनी है?

वर्तमान समय में SkyDrive Flying Car की कीमत 1.5 मिलियन अमेरिकी डॉलर है यानी कि लगभग 15 लाख अमेरिकी डॉलर जो कि भारतीय मूल्य में 12 करोड़ के लगभग बनती है भविष्य में इसकी कीमत कम या अधिक भी हो सकती है।

उड़ने वाली कार असली है?

हां हाल ही में जापानी कंपनी स्काई ड्राइव ने अपनी फ्लाइंग कार (उड़ने वाली कार), गुजरात के अहमदाबाद में प्रदर्शित की है और यह कर 100 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड से उड़ सकती है।

क्या हम उड़ने वाली कार बना सकते हैं?

श्रीमान बना सकते हैं नहीं, बना लिया है। बहुत सारी कंपनियां उड़ने वाली कार पर काम कर रही है और जापान की स्काईड्राइव नामक कंपनी ने तो अपनी उड़ने वाली कर बना ली है जिसे हाल ही में भारत के गुजरात में प्रदर्शित किया गया था।

दोस्तो इस उड़ने वाली कार के बारे में आपकी क्या राय है, हमे कमेंट करके बताए । और अपने दोस्तो के साथ व्हाट्सएप, फेसबुक पर इस न्यूज को शेयर करें ।