नमस्कार दोस्तो, क्या आपके फॉलोअर्स कम है ? क्या आप फॉलोअर्स बढ़ाने वाला ऐप (Followers Badhane wala app) ढूंढ रहे हैं?
अगर हां, तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए है आज हम आपको “फ्री में फॉलोवर्स कैसे बढ़ाएं“, instagram followers app free और इसके साथ ही “paid followers apps” इन दोनो प्रकार की ऐप्स के बारे में पूरी जानकारी देंगे। तो चलिए शुरू करते हैं –
Contents
परिचय (Introduction) :
दोस्तो आजकल लगभग हम सभी लोग सोशल मीडिया apps जैसे व्हाट्सएप, फेसबुक, इंस्टाग्राम, स्नैपचैट इन सब का उपयोग करते हैं। जियो आने के बाद देश में इंटरनेट उपभोक्ताओं की संख्या बहुत तेजी से बढ़ी है।
आज कल बहुत सारे लोग सोशल मीडिया से नाम और अच्छे खासे पैसे कमा रहे है और हम सभी भी अपने फॉलोवर्स बढ़ाना चाहते हैं। इसके लिए बहुत बार हम मेहनत भी करते हैं, अच्छी फोटो, वीडियो भी अपलोड करते हैं परंतु फिर भी हमारे फॉलोअर्स नहीं बढ़ते तो इस लेख में हम आपको ऐसे ही “टॉप 5 फॉलोअर्स बढ़ाने वाले एप्स” के बारे में जानकारी देंगे।
इन “परमानेंट फॉलोवर्स बढ़ाने वाले ऐप्स” से आप भी अपने इंस्टाग्राम फॉलोवर्स बढ़ा सकते है। आइए जानते है इन ऐप्स के बारे में –
Followers Badhane wala app (फॉलोवर्स बढ़ाने वाला ऐप) :
दोस्तो आजकल बहुत सारी इंस्टाग्राम फॉलोवर्स बढ़ाने वाली ऐप्स (instagram followers increase apps) चल रही है परंतु उनमें से बहुत सारी ऐप्स नकली (fake) है। जो हमारे फॉलोअर्स भी नहीं बढ़ती और हमारी निजी जानकारी भी चुरा लेती है इसलिए ऐसी घटिया ऐप से सावधान रहें। यहां आपको “Instagram Followers apps free” की लिस्ट दी गई है, जिनकी यूजर रेटिंग अच्छी है।
Instagram par Followers Badhane wala app :
Name | Downloads | Rating |
Real Followers | 2 Million | 4.7/5 🌟 |
Get Followers | 1.4 Million | 4.4/5 🌟 |
Insta Followers | 2.6 Million | 4.2/5 🌟 |
Get Real Likes | 1.85 Million | 4.5/5 🌟 |
Instant Follower | 980k | 4.3/5 🌟 |
1. Real Followers and Likes + :
साथियों इंस्टाग्राम पर असली फॉलोवर्स पाने के लिए (Get Real Followers for Instagram) ये ऐप सबसे बढ़िया है। आप गूगल प्ले स्टोर से इस ऐप को डाउनलोड कर सकते है।
इस ऐप के दो वर्जन उपलब्ध हैं, जिनमें से एक फ्री है और एक paid वर्जन है । आप फ्री वर्जन से अपने फॉलोवर्स बढ़ा सकते हैं बस आपके बीच-बीच में विज्ञापन दिखाए जायेंगे और इसमें आपको थोड़े कम फीचर्स मिलते है।
अगर आप इस ऐप के paid version को लेते हैं तो आपको कोई विज्ञापन नहीं दिखाए जाएंगे और इसके साथ ही आपको अन्य सभी premium फीचर्स मिल जाएंगे, जैसे की असली इंस्टाग्राम लाइक्स (original likes for Instagram), “Instagram Reel boost” , “instant likes for Instagram post” , आदि।
इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर पर 4.7/5 🌟 की रेटिंग मिली हुई है और ये ऐप 2 मिलियन से अधिक लोगो द्वारा डाउनलोड किया गया है।
ये भी पढ़े – Youtube Channel Grow kaise kare
ये भी पढ़े – Mahindra XUV 3XO Price in India
2. Get Followers :
दोस्तों यह ऐप भी आपको गूगल प्ले स्टोर पर आसानी से मिल जाएगा। इस ऐप में भी आपको दो विकल्प दिए गए हैं जिनमें से एक फ्री है और दूसरे के पैसे लगते हैं (paid)।
फ्री वर्जन में आपको विज्ञापन दिखाए जाएंगे और फीचर्स भी कम मिलेंगे जबकि अगर आप इस ऐप का paid वर्जन लेते हैं, तो आपको ना ही तो कोई विज्ञापन दिखाए जाएंगे और आपको अपनी रील वायरल (instagram Reel Viral) करने के लिए तुरंत लाइक्स और व्यूज मिलेंगे।
गूगल प्ले स्टोर पर इस ऐप को 1.4 मिलियन से अधिक लोगों ने डाउनलोड किया है और इसे 4.4/5 🌟 की रेटिंग मिली हुई है।
3. Insta Followers Via Tag :
अगर आपके ऊपर दी गई दोनों ऐप्स में से कोई भी एप्स अच्छी नहीं लगती है तो आप इस ऐप को भी ट्राई कर सकते हैं। इस Followers badhane vale app में आपको विज्ञापन नहीं दिखाए जाते परंतु इसके फ्री वर्जन में फीचर्स भी कम दिए जाते हैं।
अगर आप पैसे देकर इसका paid version लेते हैं तो आपको सभी फीचर्स दिए जाएंगे और अन्य एप्स की तुलना में इसके paid version का मूल्य भी कम है।
परंतु इसका फ्री वर्जन कोई खास अच्छा नहीं है। इस ऐप को लगभग 2.6 मिलियन लोग उपयोग कर चुके है और इसे 4.2/5 🌟 की रेटिंग मिली हुई है।
ये भी पढ़ें – यूट्यूब चैनल ग्रो कैसे करें?
4. Get Likes :
अगर आप अपने इंस्टाग्राम पर अधिक से अधिक लाइक्स लेना चाहते हैं तो ये ऐप आपके लिए एकदम सही है। ये ऐप्स खासतौर पर “Get Instagram likes in free” के उद्देश्य से बनाया गया है। हालांकि यहां पर आपके फॉलोवर्स भी दिए जाते हैं परंतु यह ऐप Instagram Real Likes के लिए सबसे अच्छा माना जाता है।
इसके भी दो वर्जन उपलब्ध है फ्री वर्जन से आप रोजाना केवल 50 लाइक्स ले सकते है जबकि paid वर्जन से आप चाहे तो 500 से लेकर 1000, 5000, और यहां तक कि 10,000 Real Likes for Instagram भी ले सकते है।
जितने ज्यादा आप लाइक्स लेंगे उतने ही अधिक आपको पैसे देने पड़ेंगे। इसलिए आप अपने हिसाब से पैकेज ले सकते है। लगभग 1.8 मिलियन लोग इस ऐप को यूज कर रहे है इन्होंने 4.5/5 🌟 की अच्छी रेटिंग दी है।
5. Instant Follower :
अगर आप अपनी पोस्ट या अकाउंट पर एकदम से लाइक्स और फॉलोवर्स लेना चाहते हैं तो ये ऐप आपके लिए सबसे बेस्ट है। जब भी आप कोई नई फोटो या वीडियो अपलोड करते हैं तो इस ऐप के द्वारा फोटो पर “Instant Real Likes” भेजे जाते हैं जिससे आपकी वीडियो फोटो के वायरल होने के चांस बढ़ जाते हैं।
एकदम से अच्छे लाइक्स मिलने के कारण आपकी पोस्ट बूस्ट हो जाती है और फिर इंस्टाग्राम उसे अधिक से अधिक लोगों को न्यूज़ फ़ीड में दिखता है जिससे आपकी पोस्ट तुरंत वायरल हो जाती हैं।
ये ऐप थोड़े समय पहले ही लॉन्च हुआ था परंतु बहुत तेजी से पॉपुलर हो रहा है और इसे लगभग 980k लोग डाउनलोड कर चुके हैं तथा इसकी रेटिंग 4.3/5 🌟 है।
1 दिन में 1000 फॉलोअर्स कैसे बढ़ाए?
अगर आप बिना किसी थर्ड पार्टी ऐप्स के “इंस्टाग्राम पर 1 दिन में 1000 फॉलोअर्स बढ़ाना” चाहते है तो ये कोई मुश्किल काम नहीं है। यहां आपको कुछ टिप्स दिए गए हैं जिनसे आप बिना एक भी रुपया लगाएं अपने instagram followers increase कर सकते है –
- अपनी फोटो/वीडियो HD क्वालिटी में अपलोड करें।
- फोटो/वीडियो को over edit ना करें।
- कुछ अलग (unique) और नया करने का प्रयास करें।
- क्वालिटी कंटेंट डाले, जिससे लोगो को कुछ वैल्यू मिल सके या वो एंटरटेंन हो सके।
- लगातार काम करें, ऐसे नही की कभी आप एक भी पोस्ट ना करें और कभी एक दिन मे ही 8-10 पोस्ट कर दे, ऐसा ना करें निरंतरता (consistency) से काम करें।
- जितना हो सके उतना अपनी पोस्ट पर आए कॉमेंट्स का रिप्लाई करने का प्रयास करें, इससे लोगो के साथ आपका जुड़ाव मजबूत होता है।
- एक ही सोशल मीडिया पर काम ना करें, अलग अलग प्लेटफार्म पर काम करें, ताकि अगर कभी आपका अकाउंट बंद हो जाए तो आपके पास दूसरी जगह अकाउंट अवश्य हो।
- यदि आप इंस्टाग्राम Reel, विडियोज बनाते है तो वायरल या ट्रेंडिंग टॉपिक पर Reel/videos बनाएं।
- जो हैशटैग वायरल हो रहे है, अपने टॉपिक से जुड़े उन हैशटैग का उपयोग करें।
- 10-12 हैशटैग ही लगाए, अपनी पोस्ट को केवल हैशटैग से ना भरें।
- आप सही हैशटैग इस प्रकार लगा सकते है – #Followers_Badhane_wala_app , #Instagram_followers_in_free , #instagram_real_followers_app , #instagram_followers_apps , #1_दिन_में_1000_फॉलोअर्स , इस प्रकार से आप अपनी पोस्ट से जुड़े हैशटैग लगा सकते है।
- अपनी पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर अवश्य करें।
- समय समय पर live आकर अपने फॉलोवर्स से बात अवश्य करें।
- अगर लोग आपको कोई सुझाव दे तो उन पर ध्यान दे और नेगेटिव कॉमेंट्स को थोड़ा इग्नोर करें।
FAQs :
1 दिन में 1000 फॉलोअर्स कैसे बढ़ाए?
अगर आपका कोई वीडियो या रील वायरल हो जाए या आप किसी बड़े creator के साथ Collab कर ले तो आपके 1 दिन में 1000 फॉलोअर्स आराम से बढ़ सकते है। वीडियो वायरल करने के लिए कुछ नया, अलग करें और वायरल टॉपिक पर वीडियो बनाएं।
5 मिनट ऐप में इंस्टाग्राम पर 1k फॉलोअर्स कैसे पाएं?
कुछ फर्जी ऐप्स ऐसा करती है, जिससे आपका इंस्टाग्राम अकाउंट भी बैन हो सकता है। इसलिए आप ऐसी फर्जी एप्स के चक्कर में ना पड़े और अच्छी क्वालिटी की पोस्ट करें जिससे धीरे-धीरे ही सही आपके असल में फॉलोवर्स बढ़े और आपकी एक पहचान बने।
1k फॉलोअर्स कैसे बढ़ाए?
1. नियमित रूप से पोस्ट करें।
2. फोटो/वीडियो HD क्वालिटी में अपलोड करें।
3. वायरल/ट्रेंडिंग टॉपिक पर वीडियो बनाए।
4. कुछ नया और अलग करने का प्रयास करें।
5. अपने कंटेंट से लोगो को वैल्यू प्रदान करें जिससे उन्हें कुछ नया देखने को मिले।
6. फोटो/वीडियो को over edit ना करें।
7. लोगो के कमेंट्स का रिप्लाई करें, जिससे वो आपके साथ जुड़े रहे।
8. समय समय पर Live आए, अपने बात रखें और लोगो के सुझावों पर ध्यान दें।
9. वायरल/ट्रेंडिंग हैशटैग को अवश्य लगाए।
10. अपनी पोस्ट को अधिक से अधिक शेयर करें।
इंस्टाग्राम पर 10K कैसे करें?
1. रोज कम से कम 3 पोस्ट करें।
2. प्रतिदिन 4- 5 स्टोरीज लगाए और अपनी पोस्ट को स्टोरीज में शेयर करें।
3. सही समय फोटो/वीडियो अपलोड करें, जैसे सुबह 9- 10 बजे या शाम के 5-6 बजे, इस समय ज्यादा यूजर्स एक्टिव होते हैं।
4. अपनी पोस्ट को दूसरे सोशल मीडिया पर शेयर करें।
5. अपने अकाउंट को public और professional रखें।
6. अपनी प्रोफाइल को आकर्षक बनाए, फालतू चीजे ना लिखें, एक प्रोफेशनल लुक दे।
7. एक ही टॉपिक के बारे में वीडियो बनाए जैसे कॉमेडी, एजुकेशन या मोटिवेशन ।
8. अगर किसी ने आपको अच्छा सुझाव दिया है तो उस पर रिप्लाई अवश्य करें या उस सुझाव को अपनी स्टोरी में लगाकर, धन्यवाद करें।
इंस्टाग्राम पर फॉलो बढ़ाने वाला ऐप कौन सा है?
Insta follower, Get followers, जैसी ऐप्स से आप इंस्टाग्राम पर फॉलो बढ़ा सकते हैं। इनमे कुछ ऐप्स फ्री होते हैं और कुछ ऐप्स paid होते हैं। गूगल प्ले स्टोर पर ऐसी बहुत सारी ऐप्स है।
इंस्टाग्राम की 1 दिन की कमाई कितनी है?
इंस्टाग्राम को दुनियाभर के करोड़ो लोग प्रतिदिन उपयोग करते है, इतने लोगों के उपयोग करने के कारण इंस्टाग्राम प्रतिदिन 5 से 7 करोड़ अमेरिकी डॉलर कमाता है।
इंस्टाग्राम पर लोग सबसे ज्यादा ऑनलाइन कब होते हैं?
वैसे तो सभी देशों का टाइम जोन अलग-अलग होता है परंतु भारतीय समय अनुसार शाम के 5:00 बजे से 8:00 के बीच ज्यादा लोग इंस्टाग्राम पर ऑनलाइन होते है और इस समय अगर आप कोई पोस्ट करते है तो, पोस्ट वायरल होने के चांस ज्यादा होते हैं।
इंस्टाग्राम पर 1 दिन में कितनी पोस्ट कर सकते हैं?
इसकी कोई सीमा नहीं है आप जितनी चाहे उतनी पोस्ट कर सकते हैं परंतु यदि आप 3 से 5 पोस्ट प्रतिदिन करते हैं तो यह सबसे अच्छी मानी जाती है। इससे ज्यादा पोस्ट करने पर लोग उबने (बोर) होने लगते है।
1k कितने फॉलोअर्स है?
1k का अर्थ है 1000 । यदि किसी के 1k फॉलोअर्स है तो इसका अर्थ है कि उनके 1000 फॉलोअर्स है, इसी प्रकार 10k के 10,000 और 100k होने से एक लाख फॉलोअर्स होते हैं।
1000 से 5000 फॉलोअर्स फ्री में कैसे पाएं?
• नियमित रूप से पोस्ट करें, ऐसा नहीं की कभी तो आपने पूरे दिन में एक ही पोस्ट नही करी और कभी 10 पोस्ट कर दी, ऐसा नहीं चलेगा रोज 3-4 पोस्ट करें।
• रोजाना पोस्ट करने का समय निश्चित करें, सुबह 6 से 7, दोपहर 1 से 3 और शाम को 5 से 7 बजे पोस्ट करने का सबसे अच्छा समय होता है।
• वायरल और ट्रेंडिंग टॉपिक पर वीडियो बनाए ।
• कुछ नया और अलग बनाए जिससे लोगो का ध्यान आकर्षित हो।
• लोगो को अपनी पोस्ट से वैल्यू/क्वालिटी देने का प्रयास करें ।
• पोस्ट हमेशा अच्छी क्वालिटी में करें, धुंधली फोटो/वीडियो ना लगाएं।
इंस्टाग्राम पर पोस्ट किस समय करनी चाहिए?
रोजाना पोस्ट करने का समय निश्चित करें, सुबह 6 से 8, दोपहर 1 से 3 और शाम को 5 से 7 बजे पोस्ट करने का सबसे अच्छा समय होता है क्योंकि इस समय ज्यादा यूजर्स एक्टिव होते हैं।
फ्री इंस्टाग्राम फॉलोअर्स साइट क्या है?
ऐसी बहुत सारी वेबसाइट है जो आपको इंस्टाग्राम फॉलोअर्स देती है, कुछ पॉपुलर वेबसाइट है – gwaa, Instablogs.net, Turbo media आदि।
Get Followers in Free Tutorial :
निष्कर्ष (Conclusion) :
दोस्तो , इस लेख में हमने आपको फॉलोअर्स बढ़ाने वाले ऐप (Followers Badhane wala app) के बारे में विस्तार से जानकारी दी है इसके साथ ही असली फॉलोवर्स लेने (Get original followers) के टिप्स भी बताए हैं। आपको थोड़ी मेहनत तो करनी होगी और साथ ही धैर्य रखना होगा, हमारे द्वारा बताए उपायों से आपके फॉलोअर्स अवश्य बढ़ेंगे ।
आशा है कि हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी। अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी है तो व्हाट्सएप, फेसबुक पर अपने दोस्तों के साथ अवश्य शेयर करें ।