नमस्कार दोस्तों, भारत की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो ने अपने अपनी नई बाइक की घोषणा काफी समय पहले की थी और अब कंपनी अपनी नई बाइक “Hero Mavrick 440 Launch” करने की तैयारी में है।
ऐसा माना जा रहा है की ये हीरो की धाकड़ बाइक होगी और 400cc सेगमेंट में अन्य बाइक्स को तगड़ी टक्कर देगी, तो चलिए जानते है “Hero Mavrick 440” के बारे में –
Contents
Hero Mavrick 440:
भारतीय दो पहिया वाहन मार्केट लगातार ग्रो कर रहा है। लोग भी 400 सीसी सेगमेंट के दीवाने होते जा रहे हैं। इसी रुझान को देखते हुए सभी कंपनियां लगातार 400cc सेगमेंट को टारगेट करने के लिए रोजाना कोई ना कोई घोषणा कर रही हैं। 400cc सेगमेंट में मुकाबला बढ़ता जा रहा है और सभी कंपनियां बेहतरीन टेक्नोलॉजी के साथ ही शानदार परफॉर्मेंस और फीचर भी दे रही है।
इसी कड़ी में अब हीरो मोटोकॉर्प भी एक और बाइक पेश करने जा रहा है। हार्ले के साथ X440 लॉन्च करने के बाद अब “हीरो मेवरिक 440” को बाजार में उतारने की तैयारी में है। इस मोटरसाइकिल को कंपनी ने एक्स 440 के प्लेटफॉर्म पर ही तैयार किया है। अनुमान है कि ये हीरो की सबसे महंगी लेकिन 400 सीसी सेगमेंट में सबसे सस्ती बाइक होगी।
Hero Mavrick 440 Launch Date in India:
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार Hero कंपनी “Mavrick” को 22 जनवरी को लॉन्च कर सकती है। इसका सीधा मुकाबला Royal Enfield Classic 350 और ट्रायम्फ स्क्रैम्बलर 400 एक्स के साथ होगा। “Mavrick 440” का मूल्य लगभग 2 लाख रुपये से भी कम होने का अनुमान है। ऐसे में यह बाइक इस सेगमेंट की सबसे सस्ती बाइक होगी ।
Hero Mavrick 440 Engine:
प्राप्त जानकारी के आधार पर यदि इसके इंजन की बात करें तो इसमें 440cc सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड इंजन होगा। जो 27bhp की शक्ति और 38nm का टॉर्क जनरेट करेगा। इसमें पांच स्पीड गियर बॉक्स दिए जाने की संभावना है।
Model | Hero Mavrick 440 |
Type | Fuel, Petrol |
Engine | 440cc |
Power | 27bhp (max) |
Torque | 38nm (max) |
Launch | 22 January, 2024 |
Hero Mavrick 440 Features:
अगर फीचर्स की ओर देखे तो बाइक में आपको टीएफटी स्क्रीन, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन देखने को मिलेगा। इस बाइक में ऐप्पल/एंड्रॉयड, दोनों डिवाइसों के साथ कंपैटेबल ऐप के जरिए स्मार्टफोन इंटीग्रेशन भी उपलब्ध होगा।
स्टाइलिंग की बात की जाए तो बाइक में गोल हेडलैंप, बड़ा फ्यूल टैंक, गोल शीशे और चौड़ा हैंडलबार जैसे पुराने सदाबहार तरह के उपकरण देखने को मिलेंगे।
Mavrick 440 Suspensions And Brakes:
“Mavrick 440” के सस्पेंशन सेटअप में अधिकतर Hero की बाइक में मिलने वाले आगे की ओर फोर्क्स और पीछे की तरफ ड्यूल रियल स्प्रिंग वाले सस्पेंशन दिए जा सकते है।
इसके ब्रेकिंग सिस्टम में दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक होंगे जो डुएल चैनल ABS के साथ दिए जायेंगे और 17 इंच का रिम मिलने की संभावना है।
Hero Mavrick 440 Price in India:
अगर “मेवरिक 440” के मूल्य की बात करें तो इसके मूल्य को लेकर अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन एक्सपर्ट के अनुसार “Hero Mavrick 440 Price” लगभग 1.70 लाख से 1.90 लाख रुपए के बीच हो सकता है। जो की अन्य 400cc बाइक्स की तुलना में काफी कम होगा।
Hero Mavrick 440 Competitor:
“Mevrick 440” लांच होने के बाद इसकी भारतीय बाजार में सीधी टक्कर होंडा cb300, रॉयल एनफील्ड बुलेट 350, क्लासिक 350 और जावा जैसी बाइक्स से होगी।
Hero Mavrick 440 Video:
यहां दी गई कुछ फोटो केवल उदाहरण मात्रा के लिए है वास्तविक उत्पादन इन से भिन्न हो सकता है।
अपने दोस्तों और परिवार के साथ फेसबुक व्हाट्सएप पर इस न्यूज़ को शेयर करें ।