SBI Car Loan Interest Rate for Govt Employees 2024

नमस्कार दोस्तो, क्या आप एक सरकारी कर्मचारी है और नई गाड़ी लेना चाहते है ? क्या आप सरकारी कर्मचारी के लिए एसबीआई कार लोन ब्याज दर (SBI Car Loan Interest Rate for Govt Employees) के बारे में जानकारी लेना चाहते है?

यदि हां तो आप सही जगह पर आएं है, इस लेख में हम आपको SBI Car Loan Interest Rate for Govt Employees 2024 के बारे में पूरी जानकारी देंगे, तो चलिए शुरू करते हैं –

SBI Car Loan for Govt Employees 2024 :

SBI देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक है, अधिकतर सरकारी कर्मचारियों के खाते एसबीआई बैंक में ही होते हैं। एसबीआई की देश के हर कोने में ब्रांच है। भारत सरकार भी सरकारी कर्मचारियो को किसी भी प्रकार का लोन लेने पर ब्याज में छूट देती है, ताकि कर्मचारी को कोई परेशानी ना हो।

प्राइवेट बैंक की तुलना में सरकारी बैंक में अधिक छूट दी जाती है, इसलिए लगभग सभी सरकारी कर्मचारी किसी भी प्रकार का लोन लेने के लिए सरकारी बैंकों का ही चयन करते हैं।

एसबीआई का स्टाफ थोड़ा अच्छा नहीं होता बाकी लगभग सभी सर्विस अच्छी है और अन्य बैंक की तुलना में इसका ब्याज दर (interest rate) भी कम रहता है। यदि आप सरकारी कर्मचारी नहीं है तो घर बैठे 10 लाख तक का पर्सनेल लोन ले सकते है। best Loan Resource App 2024 के बारे में आप पूरी जानकारी देख सकते है।

SBI Car Loan Benifits 2024 :

एसबीआई कार लोन लेने पर कई प्रकार की सुविधा दी जाती है जो निम्न प्रकार है –

  • अन्य प्राइवेट बैंकों की तुलना में कम ब्याज दर और ईएमआई होती है।
  • एडवांस में कोई भी ईएमआई नही ली जाती ।
  • 7 साल तक की लंबी अवधि के लिए कार लोन दिया जाता है।
  • वाहन के ऑन रोड मूल्य (on road price) पर फाइनेंस किया जाता है।
  • कम प्रोसेसिंग शुल्क (low processing fees) होती है।
  • प्रीपेमेंट (pre payment) का अलग से कोई शुल्क नहीं लगता ।
  • 2 साल के बार कोई फोरक्लोजर (foreclosure) चार्ज नही देना होता।
  • वाहन के ऑन रोड मूल्य का 90% तक फाइनेंस किया जाता है।
  • जैसे-जैसे आपकी लोन राशि घटती जाएगी, आपका ब्याज भी घटाया जाएगा, जिससे आपको कम ब्याज देना पड़ेगा।
  • अगर आप चाहे तो एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस भी ले सकते है, जिससे किसी भी अनहोनी दुर्घटना के समय परिवार/नॉमिनी की काफी सहायता होती है।
SBI Car Loan Eligibility for Govt Employees

SBI Car Loan Eligibility for Govt Employees :

किसी भी निजी बैंक की तरह, कार के ऑन रोड मूल्य और कार एजेंसी से प्राप्त कोटेशन के आधार पर कार लोन लेने के के लिए एसबीआई बैंक में आवेदन किया जा सकता है।l चाहे कार खरीदने वाला सरकारी कर्मचारी हो या निजी क्षेत्र का कर्मचारी, एसबीआई बैंक द्वारा आकर्षक ब्याज दर पर और सामान्य ईएमआई पर ऋण प्रदान किया जाता है।

एसबीआई द्वारा लोन के लिए कम दस्तावेज और संवितरण विकल्पों की सुविधा प्रदान की जाती है। कार ऋण की ईएमआई वितरित की गई कुल राशि और आरबीआई द्वारा निश्चित की गई ब्याज दर के आधार पर तय की जाती है।

CategoryIncome CriteriaMax. Loan Amount
Regular employees of Central Public Sector Enterprises (Maharatnas/ Navratnas/ Miniratnas). Defence Salary package (DSP), Para Military salary package (PMSP) & Indian Coastal Guard Package (IGSP) Customers and Short Commissioned Officers of various Defence establishments. Net Annual Income of applicant and/or co-applicant if any, together should be a minimum of Rs. 3,00,000/-48 times of the Net Monthly Income.
Professionals, Self-employed, Businessmen, proprietary/partnership firms and others who are income tax assessesNet Profit or Gross Taxable income of Rs. 3, 00,000/- p.a.(income of co-applicant can be clubbed together).4 times Net Profit or Gross Taxable income as per ITR after adding back depreciation and repayment of all existing loans.
Persons engaged in agriculture and allied activities. Income Tax return is not required in case of agriculturists.Net Annual income of applicant and/or co applicant together should be a minimum of Rs. 4, 00,000/-3 times of Net Annual Income

ये भी देखें – Loan Resource App 2024

सरकारी क्षेत्र के कर्मचारियों के लिए एसबीआई कार लोन लेने के लिए यह महत्वपूर्ण कि एक आवेदक को सभी आवश्यक दस्तावेज उपलब्ध कराने होंगे और आवेदक की न्यूनतम वेतन सीमा, दस्तावेजों और आवेदक की फाइनेंशियल बैकग्राउंड सहित सभी शर्तों को पूरा करना होगा। एसबीआई कार लोन प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से कार एजेंसी या बैंक शाखा दोनों से प्राप्त किया जा सकता है।

SBI Car Loan Scheme for Govt Employees :

एसबीआई कार लोन देने के लिए कई प्रकार की योजनाएं (स्कीम) चलाई जाती है.ग्राहक नई कार के लिए तो लोन ले ही सकते हैं साथ ही यदि आपके पास कोई पुरानी कार है तो आप उस पर भी लोन करवा सकते हैं। पुरानी कार पर लोन थोड़ा सा महंगा पड़ता है। वर्तमान समय में प्रचलित एसबीआई कार लोन स्कीम इस प्रकार है –

Scheme (1-year MCLR: 8.65%)
i) SBI Car Loan,
ii) NRI Car Loan,
iii) Assured Car Loan Scheme
From 8.85% to 9.80%
Loyalty Car Loan Scheme
SBI Car Loan, NRI Car Loan
From 8.80% to 9.75%
(CIC Based rates are applicable)
SBI Green Car Loan
(For Electric Cars)
From 8.75% to 9.45%
Certified Pre-owned Car Loan SchemeFrom 11.40% to 14.90%
(CIC Based rates are applicable)
SBI Two-Wheeler Loan13.00% to 14.50%
(0.50% Concession available for EV)
SBI Car Loan scheme for Govt Employees

SBI Car Loan Interest Rate for Govt Employees 2024 :

सभी बैंक सरकारी कर्मचारियों के लिए कम ब्याज दर उपलब्ध करवाते हैं और एसबीआई देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक है इसलिए एसबीआई में सरकारी कर्मचारियों को ब्याज दर पर अच्छी छूट दी जाती है। आप अपनी नजदीकी एसबीआई ब्रांच में जाकर ब्याज दर, ईएमआई, डाउनपेमेंट आदि के बारे में पूछ सकते हैं, इसके अलावा सरकारी कर्मचारी हेतु एसबीआई कार लोन ब्याज दर निम्न प्रकार निश्चित की गई है –

CIC ScoreTerm of Loan
3-5 years
Term of Loan
Above 5 years
800 & above0.20% + 1 Year MCLR (8.85%)0.30% + 1 Year MCLR (8.95%)
775 – 7990.35% + 1 Year MCLR (9.00%)0.45% + 1 Year MCLR (9.10%)
757-7740.45% + 1 Year MCLR (9.10%)0.55% + 1 Year MCLR (9.20%)
721-7560.70% + 1 Year MCLR (9.35%)0.80% + 1 Year MCLR (9.45%)
700-7200.95% + 1 Year MCLR (9.60%)1.05% + 1 Year MCLR (9.70%)
650-6991.05% + 1 Year MCLR (9.70%)1.15% + 1 Year MCLR (9.80%)
-1(NTC)9.10% to 9.45%9.10% to 9.45%

SBI SuperBike Loan Interest Rate 2024 :

सुपरबाइक सभी को पसंद होती है, पर उनके महंगे दाम के कारण हर कोई सुपरबाइक नही ले पाता और सुपरबाइक लेने का सपना अधूरा रह जाता है, परंतु अब बहुत सारे बैंक सुपरबाइक के लिए भी लोन की सुविधा दे रहे हैं। जो लोग एसबीआई से सुपरबाइक लोन लेना चाहते हैं तो एसबीआई सुपरबाइक लोन ब्याज दर इस प्रकार है –

S.NoCIBIL ScoreSalaried customers / Defense / PensionersOthers
1.>=7413.50% + 1 Year MCLR (12.15%)13.15%
2.731-7405.00% + 1 Year MCLR (13.65%)14.65%
3.700-730 and (New to Credit)10.75% + 1 Year MCLR (19.40%)20.40%

एसबीआई द्वारा सुपरबाइक के लिए 1.5 लाख से 25 लाख तक का लोन दिया जाता है। अगर आप भी सुपरबाइक लेना चाहते है तो SBI Bank जाकर अधिक जानकारी ले सकते है ।

SBI Car Loan Required Documents 2024 :

भारतीय स्टेट बैंक कार लोन लेने के लिए आपके पास निम्न दस्तावेज होने चाहिए –

1. नौकरी लगे ग्राहक (Salaried)

  • पिछले 6 महीने का बैंक खाते का विवरण।
  • 2 पासपोर्ट साइज फोटो
  • नागरिकता की पहचान
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण: नवीनतम वेतन पर्ची, पिछले 2 वर्षों का रिटर्न या फॉर्म 16।
  • पहचान का प्रमाण: – (किसी एक की प्रतिलिपि) पासपोर्ट / पैन कार्ड / मतदाता पहचान पत्र / ड्राइविंग लाइसेंस आदि। पते का प्रमाण: – (किसी एक की प्रतिलिपि) राशन कार्ड / ड्राइविंग लाइसेंस / मतदाता पहचान पत्र / पासपोर्ट / टेलीफोन बिल / बिजली बिल/जीवन बीमा पॉलिसी

2. बिजनेस ग्राहक (Non-Salaried/ Professional/Businessmen)

  • पिछले 6 महीने का बैंक खाते का विवरण।
  • 2 पासपोर्ट साइज फोटो
  • नागरिकता की पहचान
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण: नवीनतम वेतन पर्ची, पिछले 2 वर्षों का रिटर्न या फॉर्म 16।
  • पहचान का प्रमाण: – (किसी एक की प्रतिलिपि) पासपोर्ट / पैन कार्ड / मतदाता पहचान पत्र / ड्राइविंग लाइसेंस आदि। पते का प्रमाण: – (किसी एक की प्रतिलिपि) राशन कार्ड / ड्राइविंग लाइसेंस / मतदाता पहचान पत्र / पासपोर्ट / टेलीफोन बिल / बिजली बिल/जीवन बीमा पॉलिसी
  • ऑडिटेड बैलेंस शीट, 2 साल के लिए पी एंड एल स्टेटमेंट, दुकान और स्थापना अधिनियम प्रमाणपत्र / बिक्री कर प्रमाणपत्र / एसएसआई पंजीकृत प्रमाणपत्र / साझेदारी की प्रतिलिपि (पार्टनरशिप की फोटोकॉपी)।

3. खेती से संबंधित ग्राहक (Person engaged in agricultural and allied activities)

  • निवास प्रमाण पत्र
  • 2 पासपोर्ट साइज फोटो
  • नागरिकता की पहचान
  • पिछले 6 महीने का बैंक खाते का विवरण।
  • पहचान का प्रमाण: – (किसी एक की प्रतिलिपि) पासपोर्ट / पैन कार्ड / मतदाता पहचान पत्र / ड्राइविंग लाइसेंस आदि। पते का प्रमाण: – (किसी एक की प्रतिलिपि) राशन कार्ड / ड्राइविंग लाइसेंस / मतदाता पहचान पत्र / पासपोर्ट / टेलीफोन बिल / बिजली बिल/जीवन बीमा पॉलिसी
  • प्रत्यक्ष कृषि गतिविधि (फसल खेती): खसरा/किला फसल पैटर्न दिखाते हुए पट्टा/खतौनी (जमीन होल्डिंग दिखाते हुए), लोन लेने वाले व्यक्ति के फोटो के साथ। भूमि किसी के भी गिरवी नहीं होनी चाहिए और उस पूरी भूमि का स्वामी लोन लेने वाला व्यक्ति होना चाहिए, या उस व्यक्ति का भूमि में हिस्सा होना चाहिए जो किसी के गिरवी ना रखा गया हो।

FAQs :

What is the interest rate for SBI car loan for government employees 2024?

SBI Current interest rates ranging between 8.65% and 14.75%. Your debt repayment schedule regular instalments over a period of time. The lowest car loan rate of interest currently offered by SBI is 8.60% as of feb 2024. For a loan tenure of 6 years, get an optimum EMI of Rs.1,822 per lakh.

सबसे सस्ता कार लोन कौन सा बैंक दे रहा है?

वैसे तो लगभग सभी सरकारी बैंक, प्राइवेट बैंक की तुलना में सस्ता कार लोन देते हैं। भारतीय स्टेट बैंक (SBI), बैंक ऑफ बड़ौदा, पंजाब नेशनल बैंक, इंडियन बैंक जैसे सरकारी बैंक 8.75% की शुरुआती दर से सस्ता कार लोन देते हैं। आप अपनी सुविधानुसार किसी भी सरकारी बैंक से लोन ले सकते है।

एसबीआई कार लोन इंटरेस्ट रेट क्या है?

एसबीआई कार लोन इंटरेस्ट रेट इलेट्रिक कार के लिए 8.75% से 9.45%, यदि आपके पास पहले से कोई कार है तो उस पर 11.40% से 14.90% (CIC Based rates are applicable) लिया जाता है । इसके अलावा एसबीआई दुपहिया वाहन पर 13.00% से 14.50% तक ब्याज दर लगाता है, दुपहिया इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए 0.50% छूट भी दी जाती है।

एसबीआई कार लोन में 1 लाख का ब्याज कितना है?

एसबीआई द्वारा वर्तमान में दिये जाने वाला सबसे सस्ते कार लोन की ब्याज दर फरवरी 2024 तक 8.60% है। 6 साल की ऋण अवधि के लिए, प्रति लाख 1,822 रुपये की अधिकतम ईएमआई और 5 साल की ऋण अवधि के लिए, प्रति एक लाख रु की. 2,095 की अधिकतम ईएमआई प्राप्त कर सकते है ।

Conclusion :

साथियों इस लेख में हमने आपको SBI Car Loan Interest Rate for Govt Employees के बारे में विस्तार से जानकारी दी है। आशा है की हमारे द्वारा दी जानकारी से आपको संतुष्टि हुई होगी, अगर आपका SBI Car Loan Interest Rate से जुड़ा कोई प्रश्न है तो आप कमेंट करके पूछ सकते है।

इस जानकारी को अपने दोस्तो के साथ फेसबुक, व्हाट्सएप पर शेयर करें । ऐसी ही नई नई जानकारियों के लिए हमारे टेलीग्राम और व्हाट्सएप चैनल को ज्वाइन करना ना भूले।