New Tata Punch EV 2024 Price, Range, Features in Hindi

नमस्कार साथियों, वर्तमान समय में टाटा मोटर्स भारतीय कार बाजार की तीसरी सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी बन गई है। टाटा ने कई इलेक्ट्रिक करें भी लॉन्च की है जो खूब प्रसिद्ध हुई है और इसी के साथ ही भारतीय इलेक्ट्रिक सेगमेंट के अंदर टाटा मोटर्स की हिस्सेदारी 70% से भी अधिक हो गई है। अब टाटा अपनी “New Tata Punch EV 2024” लॉन्च करने की तैयारी में है।

भारतीय इलेक्ट्रिक कार मार्केट में अपनी इसी उपलब्धि को बनाए रखने के लिए टाटा मोटर्स ने कुछ समय पहले भारतीय बाजार में अपनी नई जनरेशन “Tata Punch EV” का अनावरण किया है, जो कि अब डीलरशिप पर भी पहुंचना शुरू हो गई है। आइए जानते है “New Tata Punch EV 2024” के बारे में –

New Tata Punch EV 2024

New Tata Punch EV 2024:

भारत में छोटी एसयूवी सेगमेंट में भूचाल आया हुआ है, जिससे लोगों की कारों को लेकर दृष्टि ही बदल गई है। अब, एक और बड़ा बदलाव आने वाला है। क्योंकि अब टाटा मोटर्स, घरेलू बाजार में सबसे छोटी इलेक्ट्रिक एसयूवी, “Punch EV” के साथ सेगमेंट में एक बड़ी पारी का प्रारंभ करने जा रही है।

New Tata Punch EV Booking:

अगर आप “New Punch EV” लेना चाहते हैं तो आप अपने नजदीकी TaTa डीलर या TATA MOTORS की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर मात्र ₹25000 की टोकन राशि देखकर अपनी “Punch EV” बुक करवा सकते हैं।

Tata Punch EV Launch Date:

सभी टाटा डीलर्स के पास नई “पंच ईवी” पहुंचना प्रारंभ हो गई है और सूत्रों के अनुसार 17 जनवरी को यह गाड़ी भारत में लॉन्च की जा सकती है। अगर इस गाड़ी के वेरिएंट्स की बात करें तो इसमें चार मॉडल देखने को मिलेंगे, जो स्मार्ट, एडवेंचर, एम्पावर्ड और एम्पावर्ड+ होंगे

Tata Punch EV on road price

Tata Punch EV 2024 Features:

नई “टाटा पंच इलेक्ट्रिक” में बड़ी 10.25 इंच टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और वायरलेस एंड्राइड ऑटो के साथ एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी की सुविधा भी दी जाएगी।

इसके अलावा इसमें भी टाटा नेक्शन इलेक्ट्रिक के ही समान दो स्पोक स्टीयरिंग व्हील मिलने वाला है और अन्य हाईलाइट में इसमें वायरलेस मोबाइल चार्जिंग, ऑटोमेटिक डिमिंग ORVM, वायरलेस कनेक्ट कार तकनीकी, ड्राइवर के लिए ऊंचाई नियंत्रित (हाईट) सीट, 360 डिग्री कैमरा, ड्यूल जॉन क्लाइमेट कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक सनरूफ और फुटवियर लाइटिंग मिलने वाला है। ‌‌‌‌‌‌‌‌

ModelTata Punch Electric
Range300 to 400 KM (expected)
Parking Sensors yes, front and back both
Parking Camera yes, rear
360° Camera yes, available
Launch17 January 2024
Price12-14 Lakh INR

यानी के इसमें आपको सभी एडवांस फीचर्स दिए जा रहे है, फीचर्स के मामले में टाटा ने कोई भी कमी नही रखी है।

Tata Punch new model

Punch EV Safety Features:

दोस्तों सुरक्षा के मामले में कम बजट की गाड़ियों में टाटा का कोई भी कंपनी सामना नहीं कर सकती, ये तो हम सभी जानते है की टाटा का तो लोहा प्रसिद्ध है।

नई “Punch EV” में सुरक्षा फीचर्स भर भर कर दिए हुए हैं। इसमें 6 एयर बैग, ABS के साथ EBD, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, आगे पीछे दोनों तरफ पार्किंग सेंसर और पीछे की तरफ पार्किंग कैमरा के साथ ISOFIX चाइल्ड सीट एंकर भी मिलता है।

‌‌‌‌Tata Punch Electric Range:

Punch Electric” को दो बैटरी विकल्पों के साथ लांच किए जाने की संभावना है। हालांकि अभी तक इसके बारे में कोई स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन ऐसा अनुमान किया जा रहा है कि “New Punch EV” एक बार पूरी चार्ज करने पर बड़ी बैट्री पैक के साथ लगभग 500 किलोमीटर की रेंज, जबकि छोटी बैटरी पैक 300 किलोमीटर की रेंज देगी है।

इसके साथ ही इस गाड़ी में मल्टीपल चार्जिंग ऑप्शन उपलब्ध कराए जाएंगे। जिसमें की डीसी फास्ट चार्जिंग भी सम्मिलित होगी, जिससे कि “Punch EV” अन्य इलेक्ट्रिक गाड़ियों की तुलना में बहुत शीघ्र चार्ज होती है।

Tata Punch EV On Road Price:

टाटा पंच इलेक्ट्रिक का मूल्य भारतीय बाजार में लगभग 12 लाख रुपए एक्स शोरूम दिल्ली में होगा। इसके ऊपर टैक्स आदि लगने के बाद Punch EV On Road Price लगभग 13 से 14 लाख के बीच होगा जबकि वर्तमान समय में टाटा पंच पेट्रोल की कीमत 6 लाख से 10.10 लाख रुपए एक्स शोरूम दिल्ली है।

यह भी पढ़ें – Hyundai Creta Facelift 2024

Tata Punch EV hindi

Punch EV Rivals:

इस गाड़ी के लॉन्च होने के बाद इसका मुकाबला Tata की ही Tiago EV के साथ होगा, इसके अलावा MG Comet EV और Citroen C3 के साथ भी इसकी टक्कर होगी।

Tata Punch EV Looks:

यहां दी गई सभी फोटो उदाहरण मात्रा के लिए है वास्तविक उत्पाद इससे भिन्न हो सकता है। दोस्तों अगर आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी है तो इसे अपने दोस्तों और परिवार के साथ फेसबुक, व्हाट्सएप पर अवश्य शेयर करें ।